ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल, सै०-10,गुरुग्राम
विद्यालय को भाषा सेतु सम्मान व हिन्दी शिक्षकों को मिला भाषा गौरव शिक्षक सम्मान
हिन्दुस्तान भाषा अकादमी द्वारा हिंदी भाषा में सतत
क्रियाशीलता,उत्कृष्टता व समपर्ण हेतु ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल सै०-1०, गुरुग्राम
,को दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु दिद्यालय को ”भाषा
सेतु सम्मान”एवं हिंदी शिक्षकों को “भाषा गौरव शिक्षक सम्मान” से विभूषित किया गया।
यह समारोह रविवार,19 सितम्बर 2021 प्रातः 10 बजे, सैंट कोलम्बो पब्लिक स्कूल, प्रीतमपुरा,
दिल्ली में हिन्दुस्तान भाषा अकादमी द्वारा आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री
सुधाकर पाठक जी के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम
की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध लेखक व हास्य कवि
श्री सुरेन्द्र् शर्मा जी ने की। मुख्यातिथि आई.पी.एस अधिकारी श्री आनन्द कुमार
मिश्रा जी थे।
ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल, सै०-१० को “भाषा सेतु सम्मान”
के रुप में स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया । विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सपना व श्रीमती रेणु रावत भी सम्मानित किए गए । ब्ल्यू बैल्स ग्रुप आफ
स्कूल्स की निदेशिका डॉ० सरोज सुमन गुलाटी जी ने और प्रधानाचार्या श्रीमती अर्पिता
आचार्या ने शिक्षकों के समर्पण एवं कार्यनिष्ठा की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य
की के लिए शुभकामनाएँ दी ।