KAVI SAMMELAN 2021
9.9.2021 को कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा अन्तर सदनीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया । विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ चढकर कवि सम्मेलन में भाग लिया । इस प्रतियोगिता में कविता वाचन कौशल का प्रदर्शन कर सी.वी.रमन सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कल्पना चावला सदन व तृतीय स्थान सरोजिनी नायडू सदन द्वारा सुरक्षित किया गया। छठी श्रेणी से साम्या शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं , जाह्नवी और यथार्थ द्वितीय तथा क्षारण्या तृतीय स्थान पर रही। सातवीं कक्षा से धुन प्रथम स्थान पर , द्वितीय स्थान पर और ऋषिका तृतीय स्थान पर रही। आठवीं कक्षा से तीन सदनों के विद्यार्थियों व्योम, दिव्यांशी और धरा ने प्रथम स्थान ग्रहण किया तथा विवान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका महोदया श्री मती सरोज सुमन गुलाटी जी मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहीं ।